हिंदुस्तान ने एक तारीख से आधिकारिक तौर पर G20 मुल्कों की अध्यक्षता की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरूवात गुरुवार को G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम से हुआ है और समापन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आर्थिक दृष्टिकोण से विश्व के बड़े बीस मुल्कों के प्रमुखों की बैठक के साथ होगा। इस पर फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया- ‘भारत ने G20 की कमान संभाल ली है। मुझे भरोसा है कि मेरे दोस्त मोदी हमें शांति और ज्यादा शांति वाली दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।’
आपको बता दें कि इंडोनेशिया में G20 के सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारत-फ्रांस के गहरे संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं। भारतीय पीएम ने दोपहर के भोजन पर फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुअल मैक्रों से चर्चा की थी। मोदी ने ट्वीट किया था- ‘‘हमेशा की तरह इमैनुअल मैक्रों के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की।’’
याद दिला दें कि हिंदुस्तान व और फ्रांस के बीच सक्रिय व बहुआयामी रिश्तें हैं। 1998 में दोनों मुल्कों ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर सिग्नेचर किए थे।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--