Nakali Kali Mirch बनाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा, बैंगलोर से सीख कर आये थे काम

img

शाहजहांपुर 16 अगस्त। बैंगलोर से नकली काली मिर्च (Nakali Kali Mirch) बनाने का काम सीख कर आए कारीगर ने शाहजहांपुर जिले में कारखाना लगाकर नकली काली मिर्च बनाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मौके से चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना मदनापुर पुलिस ने सूचना पर बरुवा पट्टी गांव में एक काली मिर्च (Nakali Kali Mirch) बनाने के कारखाने को पकड़ा है, जिसमें 8 कुंतल तैयार काली मिर्च तथा 25 कुंतल हरी मटर तथा रसायन आदि को कब्जे में ले लिया पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आरोपियों के हवाले से बताया कि आरोपी कारखाने का मालिक आनंद गुप्ता ने बताया कि वह बैंगलोर में नकली काली मिर्च (Nakali Kali Mirch) बनाने का काम एक कारखाने में करता था वहीं से उसने काम सीखा तथा यहां आकर अपना कारखाना लगा दिया तथा नकली काली मिर्च को वह छोटी हरी मटर में रसायन मिलाकर बनाते थे और इसके बाद असली काली मिर्च में मिलाकर ₹250 प्रति किलो की दर से थोक दुकानदारों को बेच देते थे।

पुलिस ने कारखाने के मालिक आनंद गुप्ता के अलावा अनिल कुमार, सोनपाल तथा हरीनाथ को मौके से गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में रसायन पाउडर तथा छोटी हरी मटर के अलावा तैयार नकली काली मिर्च (Nakali Kali Mirch) को बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Olive Oil Side Effects in Hindi: ऑलिव ऑयल के ये खतरनाक साइड इफेक्ट्स आपको जान लेना चाहिए

Bihar politics: नीतीश कैबिनेट का विस्तार कुछ देर में:तेजप्रताप समेत RJD के 16 मंत्री बनेंगे

Janmashtami in 2022 : जानिए कब है 2022 में जन्माष्टमी, तिथि, समय, इतिहास और महत्व

Name Astrology: जिनके नाम शुरू होते हैं इन अक्षरों से, वे रातों रात बन जाते हैं लखपति

Name Astrology: जिनके नाम शुरू होते हैं इन अक्षरों से, वे रातों रात बन जाते हैं लखपति

Related News