National Crime : पापड़ के पैकेट में 15 लाख डॉलर छिपाकर ला रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

img

दिल्ली के इंद्रिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15.5 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद किये जाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, ये करेंसी पापड़ के पैकेट के बीच मे छिपाकर हिन्दुतान से बाहर ले जाई जा रही थी। जिसे CISF ने बरामद कर लिया है पापड़ के पैकेट में 15 लाख डॉलर छिपाकर ला रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर पकड़ा गयाCISF ने 15.5 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की। (National Crime)

पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का है, जहां हैरान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जो की आपके होश उदा के रख देगा जी हाँ आपको बतादें कि, सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक से जाने वाले एक शख्स को कुरकुरे पापड़ के पैकेट की परतों के बीच 15 लाख रुपए से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। (National Crime)

CISF ने आरोपी को कस्टम विभाग के किए हवाले

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल- III पर सुरक्षा जांच-पड़ताल को दौरान यात्री को सुबह करीब 5 बजे रोका गया था. जिसकी पहचान ऋषिकेश के रूप में हुई है। सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि शक होने पर आरोपी के सामान की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। जहां एक्सरे मशीन के जरिए उसके सामान की जांच करने पर, सामान में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाए जाने की संदिग्ध फोटो देखी गई। हालांकि, मामले की सूचना सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों और कस्टम विभाग के अधिकारियों को दी गई। इस दौरान गिरफ्तार किए गए यात्री के पास से कुल $19,900 अमेरिकी डॉलर पकड़े गए. जहां भारतीय रुपए के अनुसार, करीब 15.5 लाख रुपए के कीमत के हैं। (National Crime)

CISF ने अमेरिकन डॉलर किए बरामद

वहीं, ऋषिकेश नाम का शख्स विस्तारा की फ्लाइट से बैंकोक जा रहा था. ऐसे में शक होने पर जब CISF ने उसे रोक कर उसके बैग की तलाशी ली तो बैग में पापड़ के पैकेट के बीच में छिपाकर रखी गयी 19 हजार 900 अमेरिकन डॉलर बरामद हुए। जिनकी कीमत साढे 15 लाख रुपए है। इस दौरान पूछताछ में ऋषिकेश नाम का ये यात्री इन डॉलर का कोई सही हिसाब नहीं पाया। जिसके बाद CISF ने आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया। वहीं, अधिकारी का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वह वैलिड़ अथॉरिटी नहीं दी जा सकती है। (National Crime)

Rakshabandhan 2022: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए तीन गांठें, जानें धार्मिक महत्व

Government Job : IBPS PO की जारी कि 6000 से अधिक पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द होगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

 

Related News