लखनऊ ।। हर ओर भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी बताना फिर उनके देश प्रेम पर
सवाल उठाना अब एक चलन हो गया है। हर कोई चलता-फिरता शख्स आम मुसलमान
ही नहीं देश के संवेधानिक पदों पर बैठे मुसलमानों के सबंध पाक से जोड़ देता है।
ऐसे में अब All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen के मुखिया असदुद्दीन
ओवैसी ने गत मंगलवार को लोकसभा में प्रस्ताव रखा कि केंद्र सरकार ऐसा कानून
लाए, जिसमें किसी भारतीय मुसलमान को पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की सजा हो।
पढ़िए- एक और नया फतवा हुआ जारी, अब मुस्लिमों के इस चीज से करना होगा परहेज
ओवैसी ने यह भी कहा कि भारतीय मुसलमान मोहम्मद अली जिन्ना के द्वि
राष्ट्र सिद्धांत को अस्वीकार कर चुका है। उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि
‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। ऐसा करके हम उन्हें
क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन
लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ अपनी विचार
धारा को थोप रही है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--