कुदरत ले रही शोषण का बदला, ऐसे जमीन में समां रहा यह शहर, पलायन को मजबूर हुए लोग

img

अमेरिका। जब इंसान कुदरत के साथ खिलवाड़ करने लगता है तो कुदरत उसे उसकी गलती की सजा भी देती है और जबरदस्त तबाही लाती है। इस समय अमेरिका के एक शहर पर कुदरत का कहर जमकर बरस रहा है। यहां का एक शहर पिछले 100 सालों से लगातार ‘पाताल लोक’ में धंसता जा रहा है। मौजूदा समय में ये शहर दो मंजिला इमारत के बराबर नीचे धंस चुका है। शहर के जमीन में धंसने के कारणों का पता लगने के बावजूद इस चीज पर लगाम नहीं लगाई गई है। नतीजतन यहाँ के लोग शहर से पलायन करने लगे हैं।

california

हम अमेरिका के जिस शहर की बात कर रहे हैं वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की स्व-घोषित कृषि राजधानी कहा जाने वाला कोरकोरन शहर है। ये पूरा का पूरा शहर धीरे धीरे जमीन में समाता जा रहा है। हैरत की बात ये है कि इस घटनाक्रम में न तो दीवारों पर कोई दरार पड़ रही है और न ही आंखों से इसके कोई संकेत दिख रहे हैं। ऐसे में कैलिफोर्नियो प्रशासन को सैटेलाइट के माध्यम से तस्वीरों का विश्लेषण करने वाले नासा (एनएएसए) की मदद लेनी पड़ी। कैलिफोर्निया के जल संसाधन विभाग की मैनेजर जीनी जोन्स का कहना है कि पिछले सौ वर्षों में कोरकोरन शहर दो मंजिला इमारत के बराबर धरती में समा चुका है। यह सब ‘इंफ्रास्ट्रक्चर, भूजल कुओं, बांधों, जलसेतुओं के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।

शहर के लिए खतरनाक साबित हो रही इस घटना को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने 2017 में बांध की ऊंचाई बढ़ाने का प्रोजेक्ट स्टार्ट कर दिया। अगर यह न किया गया आने वाले समय में भारी बारिश होने पर शहर में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। पिछली शताब्दी में अमेरिका को भोजन देने के लिए विशाल खेतों की सिंचाई हेतु बड़ी फार्म कंपनियों ने पानी के भूजल स्रोत को विशाल पंपों से बड़े पैमाने पर बाहर खींचना स्टार्ट कर दिया था। ऐसे में अधिकतर भूजल बाहर आ गया और खाली हुए स्थान पर शहर डूबने लगा। फिलहाल इस शहर में बाढ़ का तो कोई खतरा नहीं है लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से ये भयानक सूखा झेल रहा है। अमेरिका का फूड-बास्केट कहलाने वाला यह शहर अब धूल भरे मैदान में बदल गया है। इस कारण प्रशासन द्वारा किसानों के लिए पानी की सप्लाई की कटौती की जा रही है।

Related News