img

राजधानी रायपुर में संडे को पंडित के कत्ल में अमलीडीह पुलिस ने नाबालिग समेत छह आरोपितों को अरेस्ट कर बुधवार को तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं तीनों नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट भेजा जा रहा है।

बता दें कि संडे रात्रि 12.30 बजे गौरा-गौरी देखने गए एक पंडित को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पत्थर से सिर कुचल दिया गया। उसके साथियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, पर बचा नहीं पाए। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने छह आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है। इसमें तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने अमरदास चतुर्वेदी उर्फ अमर, दीपेश पाल उर्फ मोनू, प्रमोद साहू उर्फ मोदू को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से चाकू, पत्थर और डंडा जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अमलीडीह महात्मा गांधी नगर निवासी आकाश मिश्रा पंडिताई करता था। उसके पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। संडे रात अपने साथियों के साथ गौरा-गौरी देखने गया था। वहां खाली मैदान में अमरदास और उसके साथी जुआ खेल रहे थे। आकाश को देखकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी।

आरोपित अमर का पहले भी आकाश से विवाद हो चुका था। अमर और उसके साथियों ने आकाश को घेर कर पीटना शुरू कर दिए। आकाश को उसके सहयोगियों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने चाकू और राड-डंडे से अटैक कर दिया। इसी दौरान बड़ा पत्थर उठाकर आकाश के सिर पर पटक दिया। पत्थर से उसके सिर को बुरी तरह कुचल दिया। उसी वहीं मौत हो गई। फिर आरोपित फरार हो गए।
 

--Advertisement--