img

NEET PG 2022 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। एमसीसी ने इसकी सूचना आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। हालांकि इसकी अभी कोई नई तारीख का एलान नहीं किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, नीट पोस्ट ग्रेजुएट की काउंसलिंग 01 सितंबर, 2022 से शुरू होनी थी।

 

नीट पीजी में बढे़गी सीट की संख्या
नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशा-निर्देश के आधार पर एमसीसी ने फिलहाल इसे टाल दिया है। बताया गया है कि नीट पीजी काउंसलिंग 2022 की प्रक्रिया नए कॉलेज और सीट संख्या में वृद्धि को लेकर टाली गई है। जिससे कि अधिक उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलने का रास्ता आसान हो सकेगा।

काउंसलिंग की नई तारीख़ का इंतजार

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उम्मीदवार बेसब्री के साथ नीट पीजी काउंसलिंग की तिथियों के एलान की प्रतिक्षा कर रहे है। हालांकि एमसीसी ने एक बार फिर से तिथि बढा कर उम्मीदवारों की इंतजार की समय-सीमा बढा दी गई हैं।

नीट पोस्ट ग्रेजुएट 2022 की प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.mic.in पर काउंसलिंग की नई तिथियों की जानकारी के लिए लगातार चेक कर रहे है।

 

नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी थी हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट से हाल ही में 01 सितंबर, 2022 को नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया करवाने के लिए हरी झंडी मिली थी। उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद नीट पीजी काउंसलिंग सितंबर 01 से ही शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई थी।

नीट पीजी 2022 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन एमसीसी की ओर से किया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी एमएस और एमडीएस 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा और 100 प्रतिशत केंद्रीय विश्वविद्यालय कोटा के लिए ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया का अस्थायी कार्यक्रम जारी किया था लेकिन बाद में अब टाल दिया गया ।

यह भी पढ़ेRF Ranking 2022: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट एडमिशन के पहले चेक करें, टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन उपलब्धता मामले में हुआ आत्मनिर्भर, मेडिकल कॉलेजों में इंस्टाल कराए जा रहे प्लांट

Medical Facility :उत्तराखंड के किन मेडिकल कालेजों में ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे

--Advertisement--