img

एशिया कप 2023 के आवास का आप सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दूं कि एशिया कप दो हज़ार 23 के लिए नेपाल ने अपनी जो टीम है उसको अनाउंस कर दिया है। नेपाल पाकिस्तान और हिंदुस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रहने वाला है। सबसे पहले आपको नेपाल की टीम बताते हैं तो नेपाल के कप्तान भी। उनका नाम रोहित है। हिंदुस्तान के कप्तान रोहित शर्मा और नेपाल के कप्तान रोहित पांडे।

उसके बाद आसिफ शेख, कुशाल बोतल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल माला, डीएस आहिरे, संदीप लामिछाने, संदीप लामिछाने की वापसी हुई है। करन केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कमी, प्रतीश, जीसी किशोर महातो, संदीप जोरा, अर्जुन शाद और श्याम ढकाल। ये नेपाल के खिलाड़ी रहने वाले हैं।

जो पहला मुकाबला खेला जाना है वह पाकिस्तान वर्सेज नेपाल का मैच होना है और नेपाल ने अपनी टीम को अनाउंस कर दिया है और नेपाल का मुकाबला हिंदुस्तान के साथ भी होना है।

आपको बता दें कि नेपाल की टीम में ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई जिस पर रेप का आरोप है। नेपाली टीम में रेप के आरोपी लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है. नेपाल के पूर्व कप्तान लामिछाने पर यौन शोषण का आरोप है और इस वक्त वो बेल पर रिहा चल रहे हैं।

--Advertisement--