img

Up Kiran, Digital Desk:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में मुश्किल से एक करोड़ की कमाई की है, जिसे फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कमजोर प्रदर्शन माना जा रहा है। इसी के साथ अब यह फिल्म विवाद और राजनीतिक तंज का केंद्र बन गई है।

अखिलेश यादव का निशाना: "डायलॉगबाजी अभी भी जारी"

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस फिल्म की असफलता पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, “फिल्म तो पर्दे पर हार गई है, लेकिन भाषणबाज़ी का सिलसिला थमा नहीं है। जनता ने अभी इन्हें खारिज किया है, और 2024 के बाद 2027 में फिर नकार देगी। तब जाकर इनके घमंड का नशा भी उतर जाएगा।”

"विधायक भी नहीं देखने गए"

अखिलेश ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “सुना है कि बीजेपी के चार विधायक तक इस फिल्म को देखने नहीं पहुंचे। न ही किसी ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। लगता है फिल्म बनाने वाले व्हिप जारी करना भूल गए। ऐसे में यह सरकार संसद में नहीं, बल्कि सिनेमा हॉल में गिरी हुई नजर आती है।”

फिल्म की आलोचना: ‘सच्चाई और संवेदना से दूर’

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फिल्म की विफलता पर अब आलोचक तक SIT जांच की बात कर रहे हैं। उनके अनुसार, “आज के दर्शक सच्ची और भावनात्मक कहानियों को पसंद करते हैं, लेकिन यह फिल्म न तो सच के करीब है, न ही इसमें मानवीय भावनाओं की झलक है।”