_2012037567.png)
Up Kiran, Digital Desk: एक खौफनाक वारदात ने मुज़फ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई, और शक की सूई उसी शख्स की ओर घूम रही है जिससे उसका प्रेम-संबंध था। यह घटना उस वक्त हुई जब आरोपी, जो कि महिला का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है, गुस्से में उसके घर पहुंचा।
हत्या की वजह: अविश्वास बना मौत की वजह
घटना गांव वहलना की है, जहां 38 साल की सुनीता कश्यप अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। पति की मौत के बाद वह अकेले ही परिवार चला रही थी। कुछ समय पहले सुनीता एक फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात आलम नामक युवक से हुई। दोनों के बीच करीबी बढ़ी और प्रेम-संबंध शुरू हो गया। हालांकि, बाद में सुनीता ने वहां नौकरी छोड़ दी थी, मगर संपर्क बना रहा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आलम को शक था कि सुनीता का किसी और से भी रिश्ता है। इसी शक ने रिश्ते में जहर घोल दिया और विवाद की वजह बन गया।
वारदात की रात: झगड़ा, गला दबाकर हत्या और फरार आरोपी
घटना के दिन आलम, सुनीता से मिलने उसके घर आया। वहीं पर दोनों के बीच विवाद हुआ, और गुस्से में आकर उसने सुनीता का गला दबा दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की भनक लगी, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई और टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस महिला के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-संबंध और अविश्वास का लगता है। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।