बॉर्डर पर हेकड़ी दिखाने वाले नेपाल की अकड़ पड़ी ढीली, चीन से युद्ध को लेकर बार-बार कर रहा ये अपील

img

काठमांडू ॥ भारत-चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर झड़प के बाद सीमा पर बन रहे युद्ध जैसे हालत को देखकर पडोसी देश नेपाल के होश उड़ गए हैं। हालाँकि बीते दिनों नेपाल की संसद ने भारत के विरुद्ध कार्रवाई के मद्देनजर विवादित नक़्शे को अमलीजामा पहनाया जिसके तहत उसने भारत की लगभग 350 वर्ग किमी जमीन पर हक़ जताया था।

यही नहीं भारत-नेपाल सीमा से ये खबरें भी आयीं कि नेपाली सैनिकों द्वारा सीमा को चिन्हित करने वाले पिलर/खम्भे भी उखड दिए गए। वही नेपाल अब भारत और चीन से संयम बरतने की बातें कर रहा है।

उन्हें उम्मीद थी कि सैन्य गतिरोध आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि पूरे क्षेत्र के लिए इसके दूरगामी नतीजे होंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार शाम 7:15 बजे तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। मगर, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पूर्व राजनयिकों, रणनीतिक विश्लेषकों और सीनियर पत्रकारों ने लद्दाख क्षेत्र में हिंदुस्तान-चीन सरहद पर शांति बनाए रखने की अपील की है।

पढि़एःभारत-चीन झड़प: दोनों देशों के बीच टकराव से घबराया ये देश, कर रहा शांति की अपील

उन्होंने हिंदुस्तान और चीन से संयम बरतने और जल्द से जल्द शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आग्रह किया। सूत्रों की माने तो चीन व हिंदुस्तान के टकराव से नेपाल बहुत ज्यादा घबराया हुआ है।

Related News