कभी नहीं था रहने के लिए भी घर, अब खरीद लिया पूरा गांव

img

एक कपल को ब्रिटेन में प्रॉपर्टी खरीदने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अब इस कपल ने दूसरे देश में जाकर एक छोटा सा गांव खरीद लिया है। इस ‘गांव’ खरीदने के लिए कपल को महज 22 लाख रुपए हीखर्च करने पड़े। इससे पहले ये कपल वैन में रह रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉल मैपली और यिप वार्ड, दोनों की उम्र 48 साल है। ये दोनों समलैंगिंक कपल हैं। गांव खरीदने से पहले ये कपल टनब्रिज वेल्‍स, केंट (ब्रिटेन) में रह रहा था। अब कपल ने ला बुसलायर, इन नॉर्मेंडी (फ्रांस) में गांव खरीद लिया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल ने जो गांव खरीदा है, उसमें 6 कॉटेज और 2 मंजिला एक वर्कशॉप भी है। इसके साथ ही यहां पर घोड़ों को रखने की जगह, कुआं औरसाइडर प्रेस भी मौजूद है। वहीं कुछ खलिहान भी हैं। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि पॉल मैपली और यिप वार्ड ने बताया कि उन्‍होंने अपना गृह देश छोड़ा और दूसरे देश में घर बनाने का निर्णय लिया। दोनों ही लोग पेशे से माली । यिप ने बताया, साल 2021 में जिस इलाके में वे रह रहे थे। वहां एक छोटी सी जगह भी खरीदने के लिए उन्हें 2 करोड़ 88 लाख रुपए (3 लाख पाउंड) खर्च करना पड़ रहा था लेकिन दूसरे देश में उन्होंने काफी कम दाम में गांव ले लिया।

पॉल मैपली और यिप वार्ड ने बताया कि ला बुसलायर के बारे में उन्‍हें दोस्त से जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में उनके पास पैसों की भी कमी थी लेकिन फिर भी यहां आकर उन्‍हें ठीक लग रहा है। गांव में आकर काफी आरामदायक महसूस हो रहा है। कपल की योजना इस गांव को आधुनिक सुविधाओं वाला हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाने की है। वे कहते हैं कि पड़ोस के गांव में जो लोग रहते हैं, उनसे भी अब उनकी अच्‍छी जान-पहचान हो गई है और अब उन्हें यहां बहुत अच्छा लगता है।

Related News