img

युवराज सिंह को भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। युवराज जब मैदान पर उतरते थे तो बैटिंग में वह चौके छक्कों का अंबार लगा देते थे। इसके अलावा जब वह फील्डिंग करने उतरते थे तो अपनी शानदार फील्डिंग से वह विरोधी टीम के पसीने छुड़ा देते थे और जब वह गेंदबाजी करने आते थे तो विकेट पर विकेट चटकाते थे।

UV की वजह से ही टीम इंडिया ने साल दो हज़ार सात का टी ट्वेंटी कप जीता। उसके बाद साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। तो आप समझ सकते हैं कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए कितने घातक ऑलराउंडर थे और अब टीम इंडिया को नया युवराज मिल गया है तो युवराज की तरह छक्के भी लगाता है। गेंदबाजों के पसीने छुड़ा आता है और फील्डिंग में भी वह दमदार प्रदर्शन करता है। आखिर कौन है टीम इंडिया का नया युवराज? इसके बारे में आपको बताएंगे।

दरअसल टीम इंडिया का ये नया युवराज कोई और नहीं है। बल्कि ये खिलाड़ी है तिलक वर्मा। जी हां, तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी ट्वेंटी मैच में कमाल कर दिया। पहले तो उन्होंने अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया। उसके बाद जब बारी आई बैटिंग की तो बैटिंग में भी उन्होंने कमाल कर दिया। पहले बात कर लेते हैं तिलक वर्मा की फील्डिंग की। दरअसल जब पहले मैच में टीम इंडिया फील्डिंग करने उतरी तो तिलक वर्मा ने जॉनसन चार्ल्स का एक दमदार, शानदार और बेहतरीन कैच पकड़ा और जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन की राह दिखा दी। कुलदीप यादव की गेंद पर तिलक वर्मा ने जॉनसन चार्ल्स का कैच पकड़ा। जब गेंद हवा में थी तो तिलक वर्मा गेंद से काफी दूर थे लेकिन उन्होंने गजब की स्प्रिंट लगाई। गेंद के पास पहुंचे, गेंद को दोनों हाथों में कैद किया और मैदान पर तीन बार रोटेट किया और उसके बाद उन्होंने कैच का जश्न मनाया।

चलिए जॉनसन चार्ल्स का कैच तो तिलक वर्मा ने पकड़ा ही था। इसके बाद उन्होंने एक और कैच पकड़ा और ये कैसा तेज तर्रार बल्लेबाज निकोलस पूरन था जो बड़ी तेजी से बैटिंग कर रहे थे और टीम इंडिया के पसीने छुड़ा रहे थे। वहां पर तिलक वर्मा ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा और निकोलस पूरन की पारी पर ब्रेक लगा दिया। चलिए यह तो बात हुई तिलक वर्मा की बेहतरीन फील्डिंग की। जिस तरीके से मैदान पर युवराज सिंह बेहतरीन फील्डिंग करते थे, ठीक वैसी ही फील्डिंग यहां पर तिलक वर्मा ने करके दिखाई।

अब बात कर लेते हैं बैटिंग की। जब तिलक वर्मा बैटिंग करने के लिए आए तो टीम इंडिया मुश्किलों में थी। और देखिए इस खिलाड़ी ने पहली गेंद जो डॉट बॉल खेली। इसके बाद जब उन्होंने दूसरी गेंद फेस की तो इंटरनैशनल क्रिकेट में छक्के के साथ इन्होंने अपना खाता खोला और छक्का भी किसको लगाया अल्जारी जोसेफ जैसे तेज तर्रार गेंदबाज को यहीं पर तिलक वर्मा नहीं रुके। इसके बाद जब उन्होंने तीसरी गेंद फेस की इंटरनैशल क्रिकेट में तो उस पर भी उन्होंने अल्जारी जोसेफ की गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री के पार भेज दिया और छह रन बटोरे। 

जैसे युवराज सिंह अपने जमाने में छक्के लगाया करते थे। तिलक वर्मा भी उसी तरह से छक्के लगा रहे थे और वेस्टइंडीज के पसीने छुड़ा रहे थे। हालांकि तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में दमदार पारी खेली। 

--Advertisement--