oneplus ने आखिरकार अपने पहले फोल्डेबल गैजेट के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये फोन इंडिया में इस माह 19 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। अभी तक फोल्डेबल फोन बाजार में सैमसंग का राज था मगर अब कंपनी को टक्कर देने के लिए oneplus अपना फोल्डेबल फोन लेकर आ रहा है। oneplus ओपन इवेंट से पहले इस फोन की कीमत और खूबियां लीक हो गई हैं।
जानें oneplus ओपन की खूबियां और प्राइस
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, oneplus ओपन की प्राइस 1,699 डॉलर यानी लगभग 1,41,490 रुपये हो सकती है। यह अमेरिकी बाजार की कीमत होगी मगर उम्मीद है कि फोल्डेबल को भारतीय बाजार में कम प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। ये देखना बाकी है कि oneplus अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत कितनी रखेगा। क्योंकि कंपनी का मुकाबला बाजार में सैमसंग के फोल्डेबल फोन से भी होगा।
रिपोर्ट के अनुसार oneplus ओपन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। कंपनी कवर डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश भी ऑफर कर सकती है जिसका साइज 6.3 इंच हो सकता है। ये मोबाइल वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ नहीं आएगा।
ये मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही मोबाइल में 18 जीबी रैम दी जा सकती है। इस जोड़ी में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
--Advertisement--