CORONA का नया लक्षण आया सामने, अभी चेक करें अपनी बॉडी का ये अंग

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS इस समय पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस खतरनाक वायरस ने अब तक लाखों लोगों की जान ले ली है। CORONA__VIRUS कई बार अपने रूप में बदलाव कर चुका है जिससे इसकी वैक्सीन बनाने में साइंटिस्टों को वक्त लग रहा है।

वैज्ञानिक निरंतर CORONA__VIRUS पर अध्ययन कर रहे हैं ताकी इसके उपचार जल्द से जल्द संभव हो सके। इस बीच डॉक्टरों ने कोरोना के नए लक्षण का पता लगाया है। अभी तक CORONA__VIRUS के लक्षण, खांसी, बुखार, थकान, सिर दर्द को ही माना जा रहा था लेकिन यूरोप के डॉक्टरों ने इस वायरस के नए लक्षणों का पता लगा लिया है।

यूरोपीय डॉक्टरों के अनुसार, यहां उपचार करा रहे CORONA__VIRUS से ग्रसित मरीजों के पैरों में छोटे-छोटे घाव देखने को मिले हैं। CORONA__VIRUS मरीजों के पैरों की उंगलियों के ऊपर, उंगलियों के बीच में या फिर पैर के तलवे में ये छोटे-छोटे लाल या गुलाबी रंग के घाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, ये घाव मरीज के ठीक होते ही गायब भी हो जा रहे हैं।

इसके लिए अलग से उपचार की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। स्पेन में डॉक्टरों के संगठन जनरल काउंसिल ऑफ कॉलेजेस ऑफ पोडियाट्रिस्ट (CGCOP) का कहना है कि यह CORONA__VIRUS के होने का एक प्रमुख निशान है।

पढ़िए- इस विशेष उद्देश्य के लिए चीन ने लैब में बनाया था कोरोना वायरस, जानकर उड़ जाएंगे होश

Related News