img

जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में साल 2009 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released)को विश्वभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म माना गया है। फिल्म का पहला पार्ट देखने के बाद दर्शकों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released) का एक नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है। (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released)

बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ के रिलीज होने के 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released)  रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में पहले पार्ट से आगे की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के दूसरे पार्ट में दिखाया जाएगा कि ‘सुली परिवार’ (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) की जिंदगी में जो परेशानियां आती हैं वो उससे खुद को कैसे सुरक्षित रखते हैं और खुद को बचाने के लिए ये परिवार क्या-क्या जतन करता है।

हैरान करने वाला है ट्रेलर

गत दिवस यानी 2 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released) का नया ट्रेलर रिलीज किया गया, जो काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर में दिखाए गए वीएफएक्स बेहद ही शानदार और हैरान कर देने वाले है। इस ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से भी ज्यादा शानदार होने वाला है।

https://youtu.be/hxUZwecLvsM

इस दिन होगी रिलीज

गौरतलब है कि जेम्स कैमरून की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बन हुआ है। वहीं अब इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ आने वाले 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released)

इन भाषाओं में होगी रिलीज

‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ कई रिजनल भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। इसमें तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा शामिल है। (New Trailer For Avatar, The Way Of Water Released)

PAK vs SA Match In ICC T20 World Cup today: पाकिस्तान कर रहा बल्लेबाजी, साउथ की टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

Maharajganj: राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन, नियमित टीकाकरण के दिए निर्देश

--Advertisement--