img

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से इस वक्त एक बड़ी घटना सामने आयी है। जहां राजनांदगांव जिले के पर्यटन क्षेत्र मनगटा में घूमने आए तीन लोगों की नहर में डूबकर मौत हो गई। तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

जहां तीनों मनगटा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने के लिए आए हुए थे। मामला सोमनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एन मिश्रा, अरविंद और अतुल पुणे गोंडिया में सिद्धिविनायक कोचिंग संस्थान में काम करते थे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीनों अपने एक और साथी नारायण सालवे के साथ राजनांदगांव के मनगटा में घूमने के लिए आए हुए थे। इनमें से तीन युवक लंबे समय से बंद पड़े नहर में नहाने के लिए उतर गए। यहां उन्हें गहराई का पता नहीं चला और वे उसमें डूब गए। अपने दोस्तों को डूबता हुआ देख कर खदान के बाहर खड़े नारायण ने आसपास के लोगों को आवाज दी। मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग शुरू करवाई। खदान में डूबे तीनों युवकों के शवों को निकाल लिया गया।