सरकारी धन की बर्बादी और अफसरों के सैर सपाटे पर यूटी के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने लगाम लगा दी है। प्रशासक ने दिल्ली दौरे पर जाने वाले अफसरों की हवाई यात्रा और पांच सितारा होटलों में ठहराव पर रोक लगाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को आदेश दिया है।
चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखे पत्र में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा, जिम्मेदार अफसरों के तौर पर यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सरकारी पैसा नहीं लुटाया जाए और अनावश्यक खर्च हर हालत में रोका जाना चाहिए।
आपको बता दें पत्र में कहा गया है, वर्तमान परिस्थितियों पर ध्यान से विचार करने के बाद अब से यह निर्देश है कि दिल्ली के लिए विमान यात्रा की मनाही है। दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और बंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे। पत्र में आगे कहा गया है, इसके अलावा अधिकारी किसी सितारा होटल में नहीं बल्कि पंजाब भवन या हरियाणा भवन के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
--Advertisement--