img

आज भवानीगढ़ के खेतों में नहर का पानी देखकर खेती-किसानी करने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर किसान सरकार की इस पहल से खुश दिखे. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान अक्सर मंचों से अपने भाषण में कहा करते थे कि मैं किसान भाइयों की सभी मुश्किलों से वाकिफ हूं और टेल तक पानी पहुंचाऊंगा। आज किसानों ने अपने खेतों में नहरी पानी देखा और चीफ मिनिस्टर भगवंत मान की तारीफ करते दिखे.

एक अन्य किसान ने कहा कि हम पिछली सरकारों के दौरान भी चंडीगढ़ गए थे। मगर अनुदान जारी न होने से काम अधूरा रह गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बहुत तेजी से काम हुआ है और दो माह में ही खेत तक पानी पहुंच गया।

किसानों ने सरकार को धन्यवाद दिया

इस मौके पर सभी किसानों ने अपने हलके की विधायक नरिंदर कौर भारज, पंजाब सरकार और सीएम भगवंत मान का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। और कहा कि इस सरकार ने किसानों को बचाने का कार्य किया है.