img

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर हाईवे पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास स्थित शराब ठेका पर सोमवार को सुबह जमकर हंगामा हुआ। यहां पर बड़ी तादाद में एकत्र गुस्साई महिलाओं किए रौद्र रूप को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी सकते में आ गए। गुस्साई महिलाओं ने देशी शराब के ठेके पर जमकर तोड़फोड़ की और शराब की बोतलें बाहर फेंककर हाईवे पर जाम लगा दिया।  महिलाओं की शिकायत है कि मोहल्ले के पुरुष 24 घंटे शराब के नशे में रहते हैं, जिसके चलते परिवार का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा है।

सुबह सुबह हाईवे पर हंगामा कर रही महिलाओं को देखकर भारी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। हाथ में लाठी डंडा लिए महिलाओं द्को देखते ही देशी ठेके के कर्मचारी दुकान छोड़कर रफूचक्कर हो गए।  गुस्साई महिलाओं का कहना है कि इस शराब के ठेके ने हमारी जिंदगी नरक कर दी है। पति अपनी सारी कमाई ठेके में ही लुटा देता है और  घर में बच्चे रोटी के लिए मोहताज रहते हैं।

पीड़ित महिलाओं ने पहले आपस में तय कर लिया था कि शराब की दूकान को उन्हें कैसे बंद कराना है। तयशुदा प्रोग्राम के तहत बड़ी तादाद में महिलायें सुबह ही मौके पर पहुँच गयी ,महिलाओं को देखते ही ठेके के कर्मचारी भाग खड़े हुए। महिलाओं ने बिना वक्त गवाएं शराब की बोतलें और पौवे सड़क पर फेंक कर उसमे आग लगा दी और हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर महिलाये शांत हुई। 

--Advertisement--