img

दिल्ली से सिडनी जा रही एयर इंडिया की B787-800 फ्लाइट में अचानक तेज झटके महसूस किए जाने से सात यात्री घायल हो गए। घटना मंगलवार (16 मई) की है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अफसर के अनुसार प्लेन के अचानक हिलने से कुछ यात्री घायल हो गए मगर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है।

एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान के दौरान सात यात्रियों को मामूली चोटें आईं, केबिन क्रू ने एक डॉक्टर और नर्स की मदद से प्राथमिक उपचार किट का इस्तेमाल कर यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया।

अफसरों के अनुसार, सिडनी में एयर इंडिया के हवाई अड्डे के प्रबंधक ने आगमन पर चिकित्सा की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा की मांग की।

एयर इंडिया ने कहा कि 16 मई, 2023 को दिल्ली से सिडनी जा रही एक फ्लाइट में अचानक तेज झटके आने से यात्रियों को असुविधा हुई। मगर विमान की सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग हुई। इसके बाद यात्रियों को चिकित्सकीय सहायता दी गई। किसी को हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं है।

यात्रियों को विमान में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद सिडनी एयरपोर्ट पर इलाज की व्यवस्था की गई, मगर सिर्फ तीन यात्रियों को ही इलाज मिला।

--Advertisement--