img

चम्पावत॥ टनकपुर से पिथौरागढ़ के बीच निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड पर यात्रियों की सर्विसों को लेकर 16 जगहों पर बस स्टॉपेज बनाए जाएंगे। कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड (NHAI) की ओर से प्रस्तावित बस स्टॉपेज का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

Bus stops

मोदी सरकार की ओर से टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क पर बस स्टॉपेज निर्माण के लिए 5.90 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। आलवेदर रोड पर पड़ने वाले उत्तराखंड परिवहन निगम के निर्धारित बस स्टॉपेजों के अलावा निर्माणाधीन स्टॉपेज से भी यात्री बसों अथवा अन्य वाहनों में आवाजाही कर सकेंगे। स्टॉपेज में यात्रियों के बैठने के साथ ही बारिश और धूप से बचाव की व्यवस्था रहेगी।

NHAI के ईई एलडी मथेला ने बताया कि बारहमासी सड़क में कटिंग और डामरीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अंतिम चरण में सड़क मार्ग में निर्धारित दूरी पर 16 बस स्टॉपेज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया आगामी तीन माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य हो जाएगा।

अन्य वाहनों के रुकने के लिए भी बनाए जाएंगे स्टॉपेज

आलवेदर रोड पर बस स्टॉपेज के अलावा अन्य यात्री और भार वाहनों के रुकने के लिए भी स्पेशल स्टॉपेज बनाएं जाएंगे। जहां पर वाहन चालकों को एक परिसर के भीतर विभिन्न बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। स्पेशल स्टॉपेज के निर्माण के लिए छह स्थानों को चिह्नित कर मंजूरी के लिए प्रस्ताव भूतल परिवहन मंत्रालय को भेजा गया है।

Cm Uttarakhand ने किया ONLINE परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारम्भ, पढ़ें खबर
वैक्सीन से एलर्जी: सरकार ने दी हिदायत, कोरोना के इंजेक्शन पर कही ये बात॰॰॰
इस राज्य में 12 से हो सकती है प्रदेश में बारिश, अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र
किसान आन्दोलन पर बोले अखिलेश यादव, फैसलों में सरकार की मनमानी नहीं जनता की हो भागीदारी
Kumbh Mela की व्यवस्थाओं के लिए CM Trivendra Rawat ने किया ये बड़ा काम…

--Advertisement--