वैक्सीन से एलर्जी: सरकार ने दी हिदायत, कोरोना के इंजेक्शन पर कही ये बात॰॰॰

img

ब्रिटेन में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन लगने से दो लोगों की स्थिति खराब हो गई है। ब्रिटिश नियामक अब इस मामले को बेहद गम्भीरता से देख रही है। इस बीच नियामक ने लोगों से अपील की है कि वैसे लोग जिन्हें गंभीर एलर्जी की परेशानी है वो फिलहाल टीकाकरण से बचें।

Corona vaccine

ब्रिटिश हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्हें किसी मेडसिन, खाना या वैक्सीन से एलर्जी है वह फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन का इंजेक्शन न लगवाएं।

8 दिसंबर से ब्रिटेन में उच्च स्तर पर वयारस की वैक्सीन दी जा रही है, किंतु अभी तक दो ही लोगों को एलर्जी की प्राब्लम सामने आई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को हर पैमाने पर परखने के बाद ही मंजूरी दी गई है, ऐसे में सिर्फ दो लोगों के अलावा किसी और को ऐसी परेशानी नहीं आई है।

जानकारों ने बताया कि आने वाले वक्त में टीके लगाने के बाद और भी एलर्जिक रिएक्शन के मामले सामने आ सकते हैं। इसे अप्रत्याशित नहीं माना जाए।

जानकारों ने बताया कि लोग गेलाटिन या एग प्रोटीन या इस वैक्सीन को लेकर संवेदनशील हो सकते हैं। वैसे लोग जिन्हें अंडे से एलर्जी है उन्हें कभी-कभी ये हिदायत दी गई है कि वे इस वैक्सीन का उपयोग ना करें। क्योंकि इस वैक्सीन को बनाने में मुर्गी के अंडे का भी उपयोग किया गया है। कोविड-19 वैक्सीन को लेने के बाद एलर्जिक रिएक्शन के सामान्य लक्षण हैं शरीर पर रैशेज का दिखना, स्किन में जलन होना, खांसी या सांस लेने में कठिनाई होना।

 

Related News