img

नीतीश कुमार सोमवार की शाम साढ़े चार बजे राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 14 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

nitish-kumar

सूत्र बता रहे हैं कि मंत्री पद की शपथ लेने वालों में भाजपा कोटे से सात , जदयू कोटे से पांच , जीतन राम मांंझी की पार्टी हम से एक और विकासशील इंसान पार्टी के एक-एक विधायक हो सकते हैं। नयी सरकार के शपथग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

इस बीच एक महत्त्वपूर्ण खबर यह भी आ रही है कि नयी विधान सभा में इस बार विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा कोटे से होगा। चर्चा है कि नंदकिशोर यादव नये विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। पत्रकारों ने इस सम्बंध में जब उनसे पूछा तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे मंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।

 

--Advertisement--