ट्रंप को उत्तर कोरिया ने कहा बुरा भला, कहा- इस बूढ़े को…किम ने लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं…

img

नई दिल्ली॥ नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा है। उसने ट्रम्प को ‘नासमझ और खुशामद पसंद’करार दिया है। उससे पहले ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि शत्रुतापूर्ण हरकतें और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित कर नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन दोनों नेताओं के बीच के विशेष संबंध का त्याग नहीं करना चाहेंगे।

नॉर्थ कोरिया के वरिष्ठ अफसर और पूर्व परमाणु वार्ताकार किम यंग चोल ने अपने एक बयान में बताया कि उनका देश US के दबाव के सामने घुटने नहीं टेकेगा। इस मामले में उसे कुछ नहीं गंवाना पड़ेगा। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन पर परमाणु वार्ता को बचा लेने के लिए किम जोंग उन द्वारा निर्धारित साल भर की समयसीमा से पहले और मोहलत हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि फरवरी में वियतनाम में ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच वार्ता टूट गई थी। उन के बीच वार्ता के टूट जाने के बाद उनके बीच परमाणु वार्ता अधर में लटक गई। अमेरिकी पक्ष ने नॉर्थ कोरिया द्वारा अपनी कुछ परमाणु क्षमताओं का आंशिक आत्मसमर्पण करने के बदले प्रतिबंधों में व्यापक ढील देने की उसकी मांग खारिज कर दी थी। किम ने कहा है कि यदि US अपनी पाबंदियां और दबाव जारी रखता है तो नॉर्थ कोरिया ‘नया रास्ता’ ढूंढेगा। किम ने इस दौरान कई परीक्षण भी किए। जिसे उन्होंने अपनी सुुरक्षा को लेकर सही ठहराया। इस बात को US ने चिंता तो प्रकट की मगर कभी भी ट्रम्प की तीखी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

पढ़िए-ISRO रचने जा रहा है इतिहास, पूरी दुनिया में शुरू हो गई चर्चा, क्योंकि इस बार जो होगा वो हिंदुस्तान के लिए…

Related News