अब इस देश में शुरू हो गया कोरोना वायरस का कहर, फंसे है इतने भारतीय

img

चीन से शुरू हुए कोरोना के कहर ने दुनियाभर में अपना तांडव मचा रखा है. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है. वहीं, भारत में कोरोना ने एक शख्स की जान भी ले ली. भारत के सामने एक बड़ी समस्या विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाना है.

वहीं ईरान में करीब 6 हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिसके लिए डॉक्टरों से लैस टीम 150 भारतीयों को आज जैसलमेर लाएगी. इसके साथ ही ईरान से आने वाले भारतीयों को जांच के बाद कुछ दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसके लिए भारतीय सेना ने जोधपुर व जैसलमेर में विशेष व्यवस्थाएं की गई है. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में बड़ी संख्या में भारतीय स्वदेश लौटेंगे.

आपको बता दें कि ऐसे में एहतियात के तौर पर जोधपुर, जैसलमेर, झांसी, गोरखपुर, कोलकाता व चेन्नई में विशेष सुविधाएं विकसित की जा चुकी है. ईरान में 6,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट और तीर्थयात्री हैं. कोरोना ने ईरान में काफी कहर मचा रखा है. ईरान में 10075 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 429 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन और इटली के बाद ईरान सबसे ज्यादा कोरोना से ग्रसित है.

Related News