अब WhatsApp के जरिए खाते में लग रही सेंध, जरूर बरतें ये सावधानी

img

नई दिल्ली॥ राजधानी में जालसाज लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बनाते हैं। अब कुछ जालसाज व्हाट्सएप के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। व्हाट्सएप की आईटी टीम बनकर वह लोगों से संपर्क करते हैं और उनसे पिन लेने के बाद उनके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इसके बाद न केवल उनसे बल्कि उनके मोबाइल से जुड़े हुए लोगों के साथ भी ठगी की जाती है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लोगों को इस तरह की जालसाजी से सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।

साइबर सेल के अनुसार, अब व्हाट्सएप के जरिए कुछ लोग ठगी को अंजाम दे रहे हैं। जालसाज व्हाट्सएप की तस्वीर लगा कर अपना एक फर्जी अकाउंट बनाते हैं और उसके जरिए लोगों को मैसेज भेजते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें व्हाट्सएप की आईटी टीम के जरिए कॉल किया जा रहा है जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता। यह जालसाज व्हाट्सएप चालू रखने के लिए मोबाइल पर एक मैसेज भेजते हैं जिसका पिन मांगा जाता है। यह पिन मिलते ही वह आपका मोबाइल हैक कर लेते हैं।

पढि़ए-चीन की उल्टी गिनती शुरू, ड्रैगन को कंगाल करने के लिए देश शुरू ये बड़ा काम

साइबर सेल के अनुसार, इन जालसाजों का मकसद व्हाट्सएप के जरिए आपके मोबाइल को हैक करना होता है। एक बार आपका मोबाइल इन्होंने हैक कर लिया तो उस पर आने वाले सभी मैसेज और ऐप पर वह कंट्रोल कर लेंगे। इस तरीके से वह आपके बैंक से जुड़ी जानकारी को निकालकर उसकी मदद से आपके खाते में सेंध लगा देंगे। इस तरह के जालसाज कई बार आपके दोस्तों एवं परिचितों को मैसेज भेज कर उनसे भी मदद या अन्य नाम पर ठगी कर सकते हैं। इसी को देखते हुए साइबर सेल ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

इन सावधानियों को बरतें

  • अपना सत्‍यापन कोड किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी के साथ साझा ना करें।
  • अगर आपने गलती से किसी से अपना व्हाट्सएप अकाउंट का पिन सांझा किया है तो तुरंत उसे दोबारा डाउनलोड कर शुरू करें।
  • सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर 2 स्टेप में सत्‍यापन कोड लगाएं ताकि कोई जालसाज उसमें न घुस सकें।
  • सोशल मीडिया पर किसी भी शख्स द्वारा मांगे जाने पर उसे पिन ना दें।
Related News