अब इस क्रिकेटर को अगले हफ्ते बनाया जाएगा इंडिया की टेस्ट टीम का कप्तान!

img

किंग कोहली के बाद टी20 और वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी, तब से हिटमैन टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट की कप्तानी बखूबी संभाल रहे हैं। मगर जब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका टूर के बाद टेस्ट मैच की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। तत्पश्चात, से ही BCCI टेस्ट टीम का कप्तान चुनने के लिए हाथ-पांव मार रही है। मगर अब वक्त आ गया है, जब बीसीसीआई टेस्ट टीम के कप्तान का ऐलान करेगी।

team india test

तो वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही ये बात साफ कर चुका है की वो भिन्न भिन्न फोर्मेट के लिए अलग अलग कप्तान चुनने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में अब एक ही नाम सामने आता है, जिसे टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. और वो है रोहित शर्मा. जैसा की आप भी देख रहे है की हिटमैन इस वक्त T20 और वनडे मैच में बढ़िया तरीके से कप्तानी कर रहे है, ऐसे में अब BCCI अगले सप्ताह टेस्ट टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे सकती है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के मध्य टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। और इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले शेड्यूल जारी किया था, जिसमें पहले टेस्ट सीरीज होनी थी, मगर अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर टी20 सीरीज पहले होगी। श्रीलंका का यह भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू होगा।

ऐसे में जब अगले सप्ताह श्रीलंका के विरूद्द श्रंखला में क्रिकेटरों के सिलेक्शन के लिए चयनकर्ताओं की मीटिंग होगी. तब उसमें टेस्ट टीम के कप्तान के नाम पर भी मुहर लग जायेगी।

Related News