राजस्थान स्थित जयपुर में एक दो महीने की नवजात बच्ची बुरी स्थिति में मिली है। मासूम को पार्क में पड़ा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्ची के स्वजन उसे कपड़े में लपेटकर छोड़कर गए।
सवेरे सर्दी के बीच रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्ची को संभाला। जवाहर सर्किल थाना पुलिस को जानकारी दी गई।
स्थानीय पुलिस ने मासूम को जेके लॉन हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)