ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि मूलांक 6 के लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। ये जातक अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं और बेहद ऐशो आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं। अंक शास्त्र (Numerology) में मूलांक 6 के जातकों को लेकर कई खासियतें बताई गई हैं। मूलांक 6 के ग्रह स्वामी शुक्र हैं। अपने इसी ग्रह के प्रभाव के चलते ये जातक लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि इन लोगों की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन ये हर हालात से निपटकर बुलंदियों को छूते हैं सुख-सफलता हासिल करते हैं।
ससुराल से मिलता है खूब पैसा
मूलांक 6 के कुछ जातकों को विरासत में भी जमीन- जायदाद मिलने के योग रहते हैं। कुछ जातकों को ससुराल से भी खासी धन-दौलत मिलती है। इसके अलावा ये अपने दम पर भी खूब पैसा कमाते हैं और राजसी जीवन जीते हैं। ये भले ही गरीब परिवार में भी पैदा होते हैं लेकिन अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं। कुल मिलाकर मां लक्ष्मी की कृपा से ये अमीर जरूर बनते हैं और खूब पैसा कमाते हैं।(Numerology)
(Numerology) शुक्र की कृपा से मूलांक 6 के जातकों को सारे भौतिक सुख तो मिलते ही हैं साथ ही इनका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है। ये जातक खासे रोमांटिक और कलात्मक होते हैं। इनकी पर्सनालिटी में भी ऐसा आकर्षण होता है कि लोग इनकी तरफ बड़ी जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। ये जातक खुद भी खूबसूरती की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। इस वजह है कि इनके एक से ज्यादा अफेयर होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
उम्र से कम आते हैं नजर (Numerology)
मूलांक 6 के जातक अपनी असल उम्र से काफी छोटे दिखाई देते हैं। ये हमेशा तैयार होकर रहना पसंद करते हैं और खुलकर जीते हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ इनका आकर्षण भी बढ़ता है। इन पर जल्दी से बुढ़ापा हावी नहीं होता है। ये जातक भरोसेमंद और ईमानदार होते हैं। यही वजह है के ये एक अच्छे दोस्त और लाइफ पार्टनर साबित होते हैं।
White Hair: कभी भी सफेद बालों को काला नहीं करतीं ये तीन चीजें, न करें समय बर्बाद
White Hair: कभी भी सफेद बालों को काला नहीं करतीं ये तीन चीजें, न करें समय बर्बाद
--Advertisement--