img

हरिद्वार के सरकारी प्राइमरी स्कूल में दिन के वक्त गुलदार आने से हाहाकार मच गया। बच्चे दहशत में आ गए। बच्चों को सुरक्षित एक कक्ष में बंद कर दिया गया और वन विभाग को खबर की गई।

वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़कर गुलदार को जंगल में भगाया। तत्पश्चात, स्कूल की छुट्टी कर दी गई। शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर गुलदार प्राइमरी स्कूल के परिसर में जा पहुंचा।

आपको बता दें कि स्कूल के आसपास झाड़ियां भी उगी हैं। कई बार गुलदार कुत्तों को निवाला बना चुका है। महिला को पकड़ने के लिए दो स्थानों पर पिंजरे लगाए हुए हैं।

जंगल विभाग ने भी रियल एस्टेट में झाड़ियां कटवाने और स्कूल को अन्य स्थान पर स्थापित करने को पत्र लिखा है। बता दें कि गुलदार को स्कूल में देख बच्चे सहम गए। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर वनविभाग को बुलाया गया। तब जाकर गुलदार वहां से हटा। 
 

--Advertisement--