img

लोकसभा इलेक्शन के पहले फेज में बस्तर सीट पर वोटिंग के बाद संडे से BJP के केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं। पीएम और BJP के मशहूर नेता नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।

कल यानि कि 23 अप्रैल को मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम के मद्देनजर शाम 04 बजे से दिनांक 24 अप्रैल सवेरे 10 बजे तक राजभवन के आसपास व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

पार्टी कार्यालय से मिली खबर के मुताबिक, 23 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा होगी। जांजगीर के सक्ती में दोपहर एक बजे पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में सभा होगी। धमतरी की सभा के बाद पीएम मोदी रायपुर लौटेंगे और फिर राजभवन में रात्रि विश्राम कर 24 अप्रैल को अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे। जहां BJP उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

फिर 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जीई रोड होकर राजभवन आने वाले मार्ग और 24 अप्रैल को सवेरे आठ से दस बजे के बीच इसी रास्ते से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग सहित राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी आम यातायात बाधित रहेगा।

हवाई अड्डे जाने वाले लोगों को रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए एक्स्ट्रा वक्त लेकर घर से निकलने और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 

--Advertisement--