img

OLA Electric Car: OLA कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त को OLA कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च कर सकती है आपको बता दें की ओला इलेक्ट्रॉनिक कार में आपको शानदार लुक के साथ जबरदस्त नए फीचर्स सी मिलेंगे। (Ola Electric Car)

OLA ने ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग और टू व्हीलर मार्केट में S1 S1 Pro के जरिए मजबूत पकड़ बनाई है। (Ola Electric Car)

स्वतंत्रता दिवस के 75वें अवसर पर Ola अपनी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (Electric Vehicle) भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रॉनिक कार से जुड़ा एक टीजर वीडियो डाला है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के पोस्ट में लिखा, “15 अगस्त को एक नए प्रोडक्ट का ऐलान करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! भविष्य के हमारे बड़े प्लान के बारे में जल्दी ही अधिक जानकारी साझा करेंगे!!” (Ola Electric Car)

इस ईवी में अधिक रेंज वाली बैटरी मिलने की भी संभावना है (Ola Electric Car)

आपको बता दें कि जून 2022 में Ola Electric ने टीजर जारी किया जिसमें इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट और रियर को दिखाया हैं इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन है।  इस ईवी में अधिक रेंज वाली बैटरी मिलने की भी संभावना है यह कंपनी को बेहतरीन रेंज दे सकती है। कंपनी के सीईओ के अनुसार आगामी ओला इलेक्ट्रिक कार ‘भारत में निर्मित अब तक की सबसे स्पोर्टी कार’ है। (Ola Electric Car)

फेसिलिटी लगाने के लिए के लिए 1 हजार एकड़ जमीन की ढूंढ रही है  कंपनी (Ola Electric Car)

गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक व्हेकल की एक फेसिलिटी लगाने के लिए के लिए 1 हजार एकड़ जमीन की ढूंढ रही है।  कंपनी ने पहले ही टू-व्हीलर सेगमेंट में S1 और S1 Pro की डिलीवरी देना शुरू कर दी थी ताकि मार्केट में अच्छी पकड़ बनी रहे। (Ola Electric Car)

Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज

BTC : माइनर समर्पण के बीच, Hut 8 ने जुलाई में BTC ‘HODL रणनीति’ को बनाए रखा

​​ayodhya : प्रभु रघुवीर सेवा संस्थान के संरक्षक बने हनुमागढ़ी के मुख्य महंत राजू दास जी महाराज

 

--Advertisement--