OMG : अब इंसान के साथ खाने की इस चीज में भी मिलने लगा कोरोना वॉयरस, वैज्ञानिक हैरान

img

बीजिंग। अब आइसक्रीम खाने से पहले लोगों को कई बार सोचना होगा क्योंकि आइसक्रीम भी कोरोना पॉजटिव हो गया है। जी हां, चीन में आइसक्रीम में कोरोना पाया गया है। इसके बाद से चीन प्रशासन की नींद उड़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन लोगों की तलाश में जुट गए, जिन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा हो गया था। चीन के पूर्वोत्तर इलाके तियानजिन में स्थानीय स्तर पर बनाई गई आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए।

Corona in ice cream

चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक तियानजिन डाक्यीवोडो फूड कंपनी के 4,836 बॉक्स के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसमें से 2,089 स्टोरेज में सील पड़े हैं, पर चिंता की बात यह है कि 1812 बॉक्स को दूसरे राज्यों में भेज दिया गया था और 935 आइसक्रीम पैकेट स्थानीय बाजार में भी पहुंच गए थे।

662 कर्मचारियों को सेल्फ-आइसोलेशन में जाने का आदेश

राहत की बात यह है कि इनमें से केवल 65 आइसक्रीम के पैकेट ही बिके थे । जानकारी होने पर कंपनी के 1662 कर्मचारियों को सेल्फ-आइसोलेशन में जाने का आदेश दिया गया और इन लोगों की जांच में तेजी लाई गई है। दुकानदार और अन्य लोग जो इन पैकेटों के संपर्क में आए थे उनकी दूसरों के साथ संपर्क की जानकारी जुटाई जा रही है,  संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वायरोलॉजिस्ट डॉ. स्टीफेन ग्रिफिन ने कहा कि आइसक्रीम का पॉजिटिव टेस्ट इंसान के संपर्क के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रोडक्शन प्लांट के कारण ऐसा हो सकता है और संभव है कि फैक्ट्री में हाइजीन का बराबर ध्यान न रखा गया हो।

उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम को कोल्ड टेंपरेचर पर रखा जाता है और इसमें वायरस के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है कि आइसक्रीम भी अब कोरोना से संक्रमित होने जा रही है।

Related News