Kanwar Yatra पर सीएम योगी ने ऐसा कह दिया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पलटना पड़ रहा अपना ये फैसला!

img

देहरादून॥ उत्तराखंड में बैन की गई कांवड़ तीर्थ यात्रा (Kanwar Yatra) पर अब नये सिरे से दुबारा से सोच विचार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के सीएम (CM of Uttar Pradesh) एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मध्य हुई बात के बाद सरकार ने यू-टर्न ले लिया है।

मंगलवार पूर्वाह्न पुलिस मुख्यालय में DGP अशोक कुमार की अध्यक्षता में कांवड़ तीर्थ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर 7 प्रदेशों के पुलिस अफसरों की बैठक हुई, जिसमें यूपी व हिप्र के अफसरों ने प्रत्यक्ष जबकि अन्य राज्यों के अफसरों ने आनलाइन के जरिए बैठक में हिस्सा लिया। सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 30 जून को कांवड़ तीर्थ यात्रा स्थगित रखने के आदेश गिए थे।

मीटिंग में इस निर्देश को कड़ाई से लागू करने और संबंधित प्रदेश से अपेक्षा की गई की वे कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) हत्तोसाहित करने के लिए प्रचार प्रसार करें। मीटिंग में यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिप्र, राजस्थान, चंडीगढ़ व इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पहली मीटिंग में तय हुआ कि सरकार के आदेश के क्रम में कोई भी प्रदेश कांवडियों को हरिद्वार न आने दें।

इसके लिए उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल भी तैनात करने का फैसला लिया गया। सूत्रों ने बताया कि कल दोपहर बाद यूपी के सीएम योगी की उत्तराखंड के सीएम से हुई बात हुई, इसके बाद यात्रा पर पुनर्विचार की बात कही गई। उधर, DGP अशोक कुमार ने बताया कि अभी पूर्व आदेश के क्रम में तैयारियां की गई है और संबंधित प्रदेश के अफसरों का वह्टएप ग्रुप भी बनाया गया, ताकि सभी में तुक बना रहे। (Kanwar Yatra)

Modi Babu Petrol Bekabu: पीएम मोदी पर TMC ने साधा निशाना, कहा- 100 नॉट आउट॰॰॰
चार धाम यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल रेलगाड़ी, जानें कितना होगा किराया
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने जारी किया बड़ा आदेश, 12 जुलाई तक पूरे राज्य में सभी॰॰॰
Related News