img

नई दिल्ली॥ अभी हाल ही में केरल राज्य में प्रेग्नेंट हाथी के साथ हुई घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में अब तक लोगों के दिलों में भय पैदा किया हुआ है।

Actor kerela

जी दरअसल, इस घटना में खाने के लिए गांव में आई हथिनी की पटाखों से भरा अनानास खाने के बाद मौत हो गई। वहीँ ये अनानास हाथी को वहां के करीबी लोगों ने दिया था। अब हाल ही में इस घटना को लेकर मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने घटना से जुड़े कुछ तथ्य लोगों से शेयर किए हैं। जी दरअसल हाल ही में अभिनेता ने यह तथ्य मनोरमा ऑनलाइन के जरिए शेयर किये, जिसमें लिखा था कि हाथी को जान बूझकर पटाखों से भरा अनानास नहीं खिलाया गया था।

इस वक्त Actor पृथ्वीराज सुकुमारन के इस ट्वीट पर खूब सारे कमेंट्स की बरसात हो रही है। जी दरअसल एक्टर की पोस्ट में बताया गया, ‘जानवर को उद्देश्य से घातक भोजन नहीं खिलाया गया था। गांव में जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा करने के लिए इसे रखा गया था जो कि हाथी ने खा लिया।

पढि़ए-कोरोना वायरस महामारी के बीच पापा बना बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता

ये ई-लीगल है, मगर ये तरीका वहां कई जगह प्रयोग किया जाता है, जिससे लोग फसलों को जंगली जानवरों से बचा सकें। यह घटना पलक्कड़ जिले में हुई थी मलप्पुरम में नहीं। इसी के साथ ही साथ पोस्ट में बताया गया कि मामले को लेकर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

--Advertisement--