img

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। चैंलेज और स्वास्थ्य कर्मचारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ व्यवस्था ठप है।

रायगढ़ में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिला के साथ प्रदेश भर में स्वास्थ व्यस्था पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो चुकी है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार वे अपनी पाँच सूत्रीय जायज मांगो को लेकर समय समय पर पत्राचार के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। लेकिन सरकार स्वास्थ विभाग में कार्यरत कर्मचारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, नर्सिंग सवार, एम चिकित्सकों का मदद नजरअंदाज करती रही है। जिससे नाराज कर्मचारी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला कर 21 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। जिससे आम जनता को स्वास्थ सुविधा के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

--Advertisement--