img

उत्तराखंड में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जाहिर की गई है। मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी। लगातार मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है। उत्तराखंड में और मौसम जिस तरह से करवट ले रहा है, बारिश का और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।

तो वहीं केदारनाथ यात्रा से जुड़ी भी एक खबर सामने आई है जिसमें आपको बता दें कि यात्रा के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर फिलहाल रोक लगाई गई है। क्षमता से अधिक कई गुना अधिक तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही पंजीकरण करा सकेंगे। फिलहाल रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है।

सीएम धामी ने मौसम को देखकर यात्रा करने की अपील की है। केदारनाथ धाम में एक बार फिर से नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले 3 जून तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगी थी। अब 15 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है। इसके पीछे की मुख्य वजह है लोगों का ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना। साथ ही केदारनाथ धाम में क्षमता से अधिक यात्रियों के पहुंचने की वजह से भी यह फैसला लिया गया है। 

--Advertisement--