Online Banking वाले जरूर अपनाएं ये टिप्स, नहीं तो खाली हो जायेगा खाता

img

ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) से जहां तरफ बहुत चीजें आसान हो गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ जरा सी भी लापरवाही से मिनटों में खाता भी खाली हो सकता है। ऑनलाइन बैंकिग से बिलों का पेमेंट,फंड ट्रांसफर घर बैठे हो जाता है और बैंक में लाइन से मुक्ति मिलती है। लेकिन इसके उपयोग में बेहद सावधानी बरतना आवश्यक है। अगर गलती से भी आपके अकाउंट की डिटेल साइबर ठगों के हाथ लग गयी तो आपका खाता खाली हो सकता है। कुछ विशेष टिप्स पर ध्यान देकर इससे बचा जा सकता है।

Online Banking

1-  ऑनलाइन बैंकिग (Online Banking) लॉगिन करने के लिए बैंक की तरफ से जारी किये गए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। लॉगिन करने के बाद आपको इस पासवर्ड को तत्काल बदल देना चाहिए।इसके साथ ही आपको अक्सर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। साथ ही अपने पासवर्ड की जानकारी किसी को भी नहीं देनी चाहिए।

2-  किसी साइबर कैफे, लाइब्रेरी या फिर पब्लिक कंप्यूटर से ऑनलाइन बैंकिग (Online Banking) न करें तो बेहतर होगा। ऐसी जगहों पर दूसरे लोग आपका पासवर्ड देख सकते हैं या फिर उसे ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपके लिए पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना आवश्यक है तो ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर करने के साथ ही कंप्यूटर से टेंपरेरी फाइल तुरंत डिलीट कर दें।

3-  यदि कोई आपसे कॉल करके या ईमेल के जरिए पर्सनल डिटेल्स की जानकारी मांगे तो उसे कोई जानकारी नहीं दें क्योंकि बैंक कभी भी फोन या ईमेल के जरिए कॉन्फिडेंशल जानकारी नहीं मांगता। (Online Banking)

4-  ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Banking) के बाद आपको अपना अकाउंट चेक करना चाहिए। खाते से भेजी गई राशि देखें। अगर इसमें आपको कोई गड़बड़ नजर आती है तो तुरंत बैंक को अवगत ।

5-  साइबर ठग कई बार ऑरिजिनल वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट के लिंक ईमेल में भेजते हैं। ऐसे में किसी भी लिंक पर क्लिक करने की बजाए आपको ब्राउजर के अड्रेस बार में जाकर बैंक यूआरएल ही टाइप करना चाहिए क्योंकि फर्जी वेबसाइट पर लॉगइन करने से आपका अकाउंट एक्सेस ठगों को मिल सकता है और वे आपके खाते में रखी जमा पूंजी उड़ा सकते हैं। (Online Banking)

Krittika Nakshatra में प्रवेश करेंगे राहु, इन राशि के जातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Related News