मंगनी की मेहंदी छूटी ही नहीं थी कि रंगे हाथ पकड़ी गई महिला पटवारी, जानें पूरा मामला

img

फतेहपुर तहसील कार्यालय (राजस्थान) में एक महिला पटवारी के घूस लेने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस महिला पटवारी केवल 10 महीने पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी, और हाल ही में ही उसकी सगाई भी संपन्न हुई थी।

एसीबी के एक अफसर ने सूचना देते हुए बताया, फतेहपुर कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत की हल्का पटवारी निकिता ने भूमि के नामांतरण की एवज में तीन हजार रुपए की घूस मांगी थी। इस पर पंचायत के ही एक शख्स ने इसकी कंप्लेन एसीबी में की। वहीं, तहसील कार्यालय फतेहपुर में एक्श लेते हुए पटवारी निकिता कुमारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों अऱेस्ट किया गया है।

बता दें कि रिश्वत लेना केवल कानूनी अपराध नहीं है, बल्कि ये समाज में भ्रष्टाचार के विश्वास को भी क्षति पहुंचाता है। न्यायपालिका इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच और कार्रवाई करेगी ताकि समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकाबला किया जा सके और लोगों के विश्वास को पुनः स्थापित किया जा सके।

Related News