Sapna Choudhary को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

img

लखनऊ। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, डांस इवेंट की टिकट बिक्री के बाद भी कार्यक्रम न करके दर्शकों का पैसा हड़पने के एक मामले में डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने देशी क्वीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है और सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है।

आपको बता दें कि इस मामले में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत करा ली थी। इसके बाद अदालत ने आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी, लेकिन सपना न तो कोर्ट में हाजिर हुईं और न ही हाजिरी माफ करने की कोई अर्जी लगाई। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि आशियाना थाना की चौकी किला के उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी (Sapna Choudhary), रत्नाकर उपाध्याय, अमित पांडे, पहल इंस्टीट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा एवं जुनैद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि 13 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना समेत अन्य कलाकारों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इसमें प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति से एक टिकट का 300 सौ रुपये भी लिया गया था लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं आई। इस वहां मौजूद दर्शकों ने हंगामा भी किया था। मामले में विवेचना के बाद जुनैद अहमद, इबाद अली, अमित पांडे व रत्नाकर त्रिपाठी के खिलाफ 20 जनवरी 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं डांसर सपना के खिलाफ 1 मार्च 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया जिसे कोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को संज्ञान लिया था। (Sapna Choudhary)

Feng Shui: मालामाल बना सकते हैं फेंगशुई के ये आसान उपाय

Uttar Pradesh: खुशहाल परिवार दिवस पर दिया गया Family Planning का परामर्श

Related News