img

रेलगाड़ी में यात्रा करने के दौरान कई मर्तबा ऐसा होता है कि यात्रियों कुछ सामान बोगी में ही छूट जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो छूटी हुई चीज आपको वापस मिल सकता है।

यदि आप सामान गाड़ी के डिब्बे में भूल गए हैं और ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ी है तो इस स्थिति में आप फौरन उस स्टेशन पर मौजूद रेल अफसरों से मिलें और वहां इस घटना की सूचना दें। इसके साथ साथ रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को भी इस बात की रिपोर्ट दें। आवश्यकता पड़े तो एफआईआर भी करें, जिसके बाद आरपीएफ के जवान आपका सामान उस रेलगाड़ी में ढूंढेंगे, जिस ट्रेन में आप भूल गए थे।

जानकारी के अनुसार, आपका सामान मिलता है तो आपको सामान लौटा दिया जाएगा। अगर सामान बहुत कीमती है तो रेलवे अफसर उस सामान को स्टेशन पर केवल 24 घंटे ही रखते हैं। उसके बाद सामान को रेलवे के जोनल दफ्तर भेज दिया जाता है।

रेलवे छूटे या गुम हुई वस्तु को लैटाने के लिए एक अभियान भी चलाती है। इसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेल यात्रियों के खोए हुए सामान का पता लगाते हैं। फिर वेस्ट रेलवे की वेबसाइट पर सामान की एक फोटो व डिटेल अपलोड करते हैं जिसके बाद लोग अपने सामान की पहचान करके उसे वापस पा सकते हैं।

अपने खोए हुए सामान का पता लगाने के लिए रेलवे की वेबसाइट - http://wr.Indianrailways.gov.in पर जाएं। इसके बाद आप “मिशन अमानत – आरपीएफ” ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि आपको अपनी चीज वेबसाइट पर दिखती है, तो आप उस समान का प्रूफ देकर वो वापस हासिल कर सकेंगे।

 

--Advertisement--