img

देश की आस्था के तमाम केंद्रों को रील बाजों का स्थान बनाने पर इस बार सख्ती शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध देव स्थान केदारनाथ मंदिर में बीते कई दिनों से प्रपोज करने से लेकर नाचने तक का वीडियो बनने के बाद अब केदारनाथ की मंदिर समिति ने इस पर एक्शन शुरू किया है। यानी अब आप अगर केदारनाथ मंदिर में रेल बनाते हुए पकड़े जाएंगे तो यह ध्यान रखें कि जेल जाने की नौबत तक आ सके। 

केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां पर किसी भी तरह की रील बनाने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और यह साफ तौर पर कहा गया है कि अगर यहां पर ब्लॉग्गिंग से लेकर रेल बनाने तक की कोई भी कोशिश हुई तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के बाहर एक कपल प्रपोज करते हुए ऐसे मिला था जैसे यह मंदिर नहीं कोई अम्यूजमेंट पार्क हो जहां पर इस तरह की चीजें की जा रही हैं। 

इसके अलावा कई लोग यहां पर नाचते, डमरू बजाते और खेलते कूदते नजर आए। वीडियो की ब्लॉगिंग के नाम पर जो भी चीजें की गई उस पर मंदिर समिति और यहां के स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य के हाथों से स्थापित हुआ यह देवस्थान इस तरह की गतिविधियों का स्थान नहीं है। मंदिर को ब्लॉगिंग का अड्डा मत बनाइए। यह आस्था का केंद्र है, जिसमें भारत की आत्मा बसती है। 

--Advertisement--