img

समय कम बचा है एग्जाम भी सर पर है। इतने कम समय में कैसे तैयारी होगी? अच्छे मार्क्स कैसे आएंगे? जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है टेंशन बढ़ती जा रही है। कहीं आपके मन में भी तो ये सारी बातें नहीं आ रहीं? कहीं आप को भी तो यह नहीं लगने लगा कि अब बहुत देर हो चुकी है। देर नहीं हुई है दोस्त।

हाँ, एक गलती ज़रूर हुई है कि तुमने अपना समय पहले सही से इस्तेमाल नहीं किया लेकिन अभी भी इस गलती को सुधारा जा सकता है क्योंकि दुनिया में हर चीज दो बार होती है। एक बार हमारे दिमाग में और दूसरी बार हकीकत में। तो सबसे पहले तो ये बात अपने दिमाग से निकाल दो कि अब कुछ नहीं हो सकता। अब बहुत देर हो चुकी है। जितना भी समय बचा है उसको ये सोचने में तो बिलकुल मत गवाह के। काश मैंने पहले पढ़ लिया होता। जो हो गया वो हो गया। उसे भूल जाओ और खुद से ये वादा करो की आगे फिर कभी ये गलती मत दोहराना।

रोजाना 8 धंटे की नींद लें, जिस विषय में आप कमजोर हैं उस पर ज्यादा फोकस करें। जब आपकी पढ़ाई ख़त्म हो जाये तो उस टॉपिक को इन्टरनेट पर या अपने किसी बड़े भाई बहन या दो से पूछ लीजिए लेकिन उस टॉपिक के बारे में सोच सोच कर अपना टाइम बिलकुल भी खराब ना करें।

एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने किसी भी दोस्त से किसी भी टॉपिक को लेकर डिस्कस ना करें ना ही खुद को जज करें क्योंकि यहाँ आपका कॉन्फिडेंस लेवल गिर सकता है या आप कन्फ्यूज भी हो सकते हैं।

जैसे मोबाइल पर गेम खेलते समय जब तक गेम कम्पलीट नहीं हो जाता सारा ध्यान, सारी शक्ति और सारा फोकस उसी गेम पर रहता है, वैसे ही ध्यान और वैसे ही फोकस अब पढ़ाई में लगाना है। 

--Advertisement--