आपने तो सुना ही होगा कि एक महिला का दर्द महिला ही महसूस कर सकती है, मगर सिर्फ 28 साल के शख्स शोभन मुखर्जी ने इस कहावत को झूठला दिया है। दरअसल शहरी जीवन में नियमित काम काज करने वाली ऐसी स्त्रियों के लिए वह फरिश्ता बन चुके हैं जो घर से बिना सेनेटरी पैड लेकर निकलती हैं और रास्ते में अचानक पीरियड की वजह से असहज हालातों में फंस जाती हैं। नारियों की इसी परेशानी को शोभन ने संवेदनशीलता से भांपते हुए इसकी वजह से आज वह “Pad Man” के नाम से फेमस हैं।
बॉलीवुड मूवी Pad Man में एक्टर अक्षय कुमार रील लाइफ के Pad Man हैं, मगर कोलकाता के शोभन असल जिंदगी में Pad Man हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह न सिर्फ कोलकाता बल्कि नजदीक के शहरों के हर एक सार्वजनिक शौचालय में जाते हैं और अपने पैसे से सेनेटरी पैड खरीद कर रखते हैं। कई शौचालयों में उन्होंने खुद जा-जाकर पैड रखने के लिए जगह बनवाई है।
सबसे अच्छे बात यह है कि इस पूरी मुहिम को वह वन मैन आर्मी की तरह चला रहे हैं। इसके लिए आने वाला खर्च भी अपने वेतन से अथवा थोड़ी बहुत सहायता लेकर चलाते हैं।
बस अड्डों, मार्केट, मेट्रो, रेलगाड़ी आदि से यात्रा कर रही महिलाओं को जब पीरियड का एहसास होता है तो उन्हें पता है कि कोलकाता के किसी भी टॉयलेट में जाएंगी तो उनके लिए वहां पैड रखा हुआ मिलेगा और यह किसी सरकारी मुहिम पर नहीं बल्कि अकेले एक युवक की सम्मानित पहल का परिणाम है।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--