भारतीय मूल के इस ऑफिसर के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन में ढेर हुआ पाक आतंकी, पांच मिनट में कार्रवाई को दिया अंजाम

img

नई दिल्ली। लंदन ब्रिज पर हुए टेरर अटैक की चर्चा जोरों शोरों से है। लेकिन क्या आप जानतें है कि एंटी टेरर ऑपरेशन का जिम्मा किसने लिया है जानकारी के लिए आपको बतातें ले की लंदन ब्रिज पर एंटी टेरर ऑपरेशन का जिम्माभारतीय मूल के अधिकारी हैं जी हां आपकों यह भी बताते चलें की नील बासू ब्रिटेन में हुए टेरर अटैक में पुलिस ने जिस आतंकी उस्मान खान को मार गिराया है वो पाकिस्तानी मूल का ब्रिटिश नागरिक है।

जानिए प्‍याज की किल्‍लत के पीछे क्या है बड़ी वजह

इसी के बरक्श इस हमले का एक दूसरा पक्ष ये है भी कि ब्रिटिश पुलिस की जिस टीम पर इस आतंकी हमले से निपटने का जिम्मा था उसके चीफ भारतीय मूल के जांबाज पुलिस अधिकारी नील बासू थे। नील बासू ब्रिटेन में आतंकवादी दस्ते के खिलाफ ऑपरेशन के लिए बनाई गई टीम के चीफ हैं।

भाजपा सरकार पर ​अखिलेश यादव ने​ साधा निशाना, कहा भाजपा की सरकार आज़…

नील बासू स्कॉटलैंड यार्ड के काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं और उन्हें अस्सिटेंट कमिश्नर का पद मिला हुआ है. ब्रिटेन की पुलिस को स्कॉटलैंड यार्ड कहा जाता है। ब्रिटेन में 2019 के सबसे प्रभावशाली एशियाई लोगों की सूची में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आतंकवाद-निरोधक प्रमुख नील बासू को शामिल किया गया था।http://www.upkiran.org

Related News