पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर देना चाहता था इस घटना को अंजाम, अब जनता ने किया विरोध

img

पाकिस्तान ग्वादर को दुबई लग्जरी व महंगा शहर बनाना चाहता है, मगर बीते एक महीने से हजारों की संख्या में जनता सड़कों पर उतर आई हैं। यह वही स्थान है जहां चीन सीपीईसी परियोजना के अतंर्गत अरबों डॉलर का निवेश कर बंदरगाह बना रहा है।

Imran khan and pak army

यहां के स्थानीय लोग ‘ग्वादर को हक दो’ के नारे लगा रहे हैं। इसके अलावा वे गैरकानूनी मछली पकड़ने वाले जहाजों को रोकने की मांग कर रहे हैं जो उनकी आमदनी को नष्ट कर रहे हैं।

ग्‍वादर के लोग पीएम इमरान से ईरान संग व्‍यापारिक रिश्तों में छूट एवं शहर में सुरक्षा चेक प्‍वाइंट में ढील देने की भी गुहार लगा रही है। एकस्पर्ट्स के अनुसार ग्‍वादर में चल रहा विरोध प्रदर्शन पाक की वर्तमान सरकार और वहां की शक्तिशाली फौज के लिए खतरे की घंटी की तरह से है।

पाकिस्तान चीन की मदद से ये सब करना चहता है। आपको बता दें कि ग्‍वादर में पहले भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं मगर ऐसा पहली बार है कि इतनी भारी तादाद में लोगों ने सामूहिक तरीके से एक्शन लिया है।

 

Related News