BCCI Secretary Jayshah पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, बोले-‘भारत हमें हुक्म नहीं दे सकता’

img

नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (BCCI Secretary Jayshah) ने बीते दिनों यह साफ कर दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होने की संभावना जताई जाने लगी। जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित वहां के पूर्व क्रिकेटर काफी गुस्से में है। बता दें कि पाकिस्तान में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। इसके बाद से कई टीमों ने इस देश का दौरा किया है।

वहीं  जय शाह (BCCI Secretary Jayshah) के इस बयान के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स में काफी गुस्सा है। कई दिग्गजों ने तो भारत का बहिष्कार करने के तक की सलाह दे दी है तो वहीं कुछ का कहना है कि पाकिस्तान को भी अगले साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का बयान सामने आया है। पाकिस्तान के इस पूर्व स्टार तेज गेंदबाज का कहना है कि जय शाह को यह बयान देने से पहले पाकिस्तान चेयरमैन से बात करनी चाहिए थी और एक मीटिंग में इस मुद्दे का हल निकाला जाना चाहिए था।

वसीम अकरम ने एक बातचीत में कहा ‘बड़ी जबरदस्त स्टेटमेंट दी है क्रिकेट बोर्ड ने, इंडिया यह हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले। पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10-15 साल बाद शुरू हुआ है। मैं पूर्व खिलाड़ी और स्पोर्ट्स पर्सन हूं, मैं नहीं जानता कि राजनीतिक मोर्चे पर क्या हो रहा है। लेकिन लोगों के बीच बात होना जरूरी है। अगर आपको कहना ही था जय शाह साहब, तो आप कम से कम हमारे अध्यक्ष को फोन करते, एशियाई परिषद की बैठक करते और उस्मने आप अपना विचार देते, उस पर चर्चा होती है।’ वसीम ने आगे कहा ‘आप खड़े होकर यह नहीं कह सकते कि हम यात्रा नहीं करेंगे। जबकी अवार्ड किया है पूरे काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए।’ (BCCI Secretary Jayshah)

PM Modi ने केदारनाथ में की पूजा अर्चना, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, ऐसे निभाया एक महिला से किया का वादा

Vishwakarma Day 2022 : दिवाली के बाद चौथे दिन तिथि, पूजा मुहूर्त, महत्व, ऐसे करें गोवर्धन पूजा

Related News