img

यूक्रेन। यूक्रेन में रूसी सेना में हमले तेज कर दिए है। आज हमले का आठवां दिन है। यहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। यूक्रेन में रह रहे भारतीय तिरंगे को ढाल बना कर कई पाकि‍स्‍तानी छात्र भी अपनी जान बचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई पाकिस्‍तानी भारतीय झंडा लगे वाहनों पर बैठ कर यूक्रेन बार्डर तक पहुंचे।

students

यूक्रेन से बिहार पहुंचे एक छात्र राशिद इरफानी ने वहां के हालात को बताते हुए कहा कि उन्‍होंने कई पाकिस्‍तानी छात्रों को भी जान बचाने के लिए भारतीय झंडा लगे वाहनों में सवार होते देखा। राशिद इरफानी ने मीडिया को बताया कि उसके कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वे लगातार सहायता गुहार लगा रहे हैं।

इरफानी का कहना है कि पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय तिरंगा लगे वाहनों में चढ़ कर यूक्रेन की सीमा तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोमानिया के एनजीओ द्वारा शरणरशियों के लिए प्रबंध कर रहे हैं। माइनस पांच डिग्री तापमान होने के बावजूद सभी लोगों के खाने-पीने और गर्म कपड़ों की व्यवस्था में लगे हैं।

राशिद के मुताबिक सरकार ने दिल्ली से पटना और वहां से सकरी घर तक पहुंचाया जिसके लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा कर रहे है।

--Advertisement--