img

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। व्यक्ति के हथेली में मौजूद रेखाएं उसके बारे में सब कुछ बता देती हैं। हस्तरेखा के जानकार इन्ही रेखाओं को देखकर व्यक्ति को उसके जीवन के किस मोड़ पर आकर तरक्की मिलना शुरू होगी या फिर भाग्य का साथ कब मिलेगा सब कुछ बता देते हैं। ज्योतिषी बताते हैं कि व्यक्ति के हाथ में बुध पर्वत के ठीक नीचे चन्द्र पर्वत होता है जो हथेली में जड़ को स्पर्श करता है। हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में चंद्र पर्वत का खास स्थान बताया गया है। आइए जानते हैं इस पर्वत से जुड़ी विशेषताएं…

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के जानकार बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से होकर गुजरती है तो यह व्यक्ति के जीवन के शुरुआती दिनों में कई परेशानियां पैदा कर सकती है लेकिन चंद्र पर्वत से निकलकर सीधे शनि पर्वत तक जाने वाली ये रेखा विवाह के बाद उसे धनवान बनती है।

ज्योतिषी बताते हैं कि जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा चंद्र प्रवृत से निकलती है विवाह के बाद उसे भाग्य का जमकर साथ मिलता है और वह काफी तरक्की हासिल करता है। वहीं अगर हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से होकर निकलती है और शनि पर्वत तक पहुंचती तो ऐसे लोगों पर शादी के बाद मां लक्ष्मी खूब मेहरबान होती हैं। ऐसे लोगों को शादी के बाद उनके कार्यों में जबरस्दत सफलता मिलने लगती है। (Palmistry)

Vastu Tips: घर में आएगी सुख-समृद्धि व बरकत, बस अपनाएं ये 5 आसान वास्तु टिप्स

Name Astrology: जिनका नाम शुरू होता है N से, जानें कैसा होता है उनका स्वभाव

--Advertisement--